एलजी ने कसा तंज, ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल में रहना बस रोते हुए रहना!

Remove term: एलजी ने कसा तंज एलजी ने कसा तंजRemove term: ऐ केजरीवाल साहब ऐ केजरीवाल साहबRemove term: आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टीRemove term: स्लो वोटिंग कराने को कहा गया स्लो वोटिंग कराने को कहा गयाRemove term: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालRemove term: सोशल मीडिया सोशल मीडियाRemove term: झूठे आरोप झूठे आरोपRemove term: INDIA गठबंधन INDIA गठबंधनRemove term: INDIA INDIARemove term: इंडिया गठबंधन इंडिया गठबंधनRemove term: LG विनय सक्सेना LG विनय सक्सेना

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वोटर्स वाले इलाकों में आराम से वोटिंग कराने को कहा गया है। आप दिल्ली सरकार की ओर से लगाए गए इस आरोप पर एलजी वीके सक्सेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

स्लो वोटिंग कराने को कहा गया

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के वोटर्स वाले इलाकों में स्लो वोटिंग कराने को कहा गया है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से लगाए गए इस आरोप पर एलजी वीके सक्सेना ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की ओर से किए गए दावे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। एलजी ने जवाब देते हुए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसा तो झूठे आरोप लगाने के लिए मंत्री आतिशी पर ऐक्शन लेने की बात कही।

आप ने तो आदत ही बना ली है झूठ बोलने ​की

एलजी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक्स पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना! चुनाव की पूर्व संध्या पर एक मंत्री की ओर से संवैधानिक संस्था पर झूठे और अनुचित बयान पर, जिसका आपने भी समर्थन किया है, कड़ा संज्ञान लिया है।’

ऐसे भ्रमित बयान लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए दिए जाते

एलजी ने एक अन्य ट्वीट में इस दावे को मतदातओं को भ्रमित करने वाला और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। साथ ही ऐक्शन लेने की बात भी कही। एलजी ने लिखा, ‘आतिशी पर ऐक्शन का ऐलान करते हुए कहा, ‘यह अनुचित बयान अस्वीकार्य है और अक्सर इस तरह के बेतुके और मनगढ़ंत दावे वोटर्स को भ्रमित करके लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए दिए जाते हैं। सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।’

आप समर्थन वाले इलाकों में धीमी वोटिंग का आदेश दिया

दरअसल शनिवार रात आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में सबसे अधिक मंत्रालय संभालने वालीं आतिशी ने एलजी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के समर्थन वाले इलाकों में धीमी वोटिंग का आदेश दिया है। आतिशी ने लिखा, ‘ऐसी जानकारी मिली है कि आज एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है। और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे अपने साझा करते हुए लिखा, ‘यह हैरान करने वाला है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।’

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts