केसी त्यागी का इस्तीफा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने अचानक राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजीव रंजन को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर जानकारी दी।
केसी त्यागी के जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफे की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। आफाक अहमद खान की ओर से जारी पत्र के मुताबिक त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। हालांकि, केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछे पार्टी के भीतर और बाहर पैदा हुए मतभेदों को वजह माना जा रहा है। उन्होंने हाल के दिनों में कई ऐसे बयान दिए हैं जो पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे।
केसी त्यागी ने कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से सलाह किए बिना बयान जारी किए। कहा जा रहा है कि त्यागी के पार्टी लाइन से हटकर दिए गए बयानों से जेडीयू के अंदर असंतोष की स्थिति पैदा हो गई और यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर होती चली गई।