केसी त्यागी को जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाया गया, नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को सौंपी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय प्रवक्ता, नीतीश कुमार, रंजन प्रसाद, केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, इस्तीफा दे दिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू, राष्ट्रीय प्रवक्ता, National spokesperson, Nitish Kumar, Ranjan Prasad, KC Tyagi, national spokesperson, resigned, National President Nitish Kumar, Rajiv Ranjan Prasad JDU, National Spokesperson,

बिहार: केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। जेडीयू ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केसी त्यागी की जगह अब राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। केसी त्यागी के इस्तीफे की वजह भी बताई गई है। जेडीयू की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस पद से इस्तीफा दिया है।

केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

जेडीयू के महासचिव और बिहार विधान परिषद सदस्य अफाक अहमद खान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया गया कि उन्होंने निजी कारणों से पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है।

केसी त्यागी का बयान सुर्खियों में रहा

गौरतलब है कि केसी त्यागी जेडीयू के कद्दावर और पुराने नेता रहे हैं। वह सीएम नीतीश कुमार के भी करीबी रहे हैं। केसी त्यागी हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने एनडीए से अलग हटकर कुछ बयान भी दिए जो सुर्खियों में रहे। हाल ही में उन्होंने इजरायल को हथियार न देने की वकालत की थी। आरक्षण समेत कई ऐसे मुद्दे रहे जिन पर केसी त्यागी के बयान सुर्खियों में रहे।

कौन हैं राजीव रंजन प्रसाद?

राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव हैं और प्रवक्ता के तौर पर पार्टी की तरफ से किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए केसी त्यागी की जगह राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts