Jio Anniversary Offer: 8वीं सालगिरह पर जियो यूजर्स को चुनिंदा रिचार्ज पर मिलेंगे 700 रुपये तक के फायदे

Jio Anniversary Offer, 8वीं सालगिरह, जियो यूजर्स, चुनिंदा रिचार्ज, जियो यूजर्स, एनिवर्सरी ऑफर, तिमाही प्लान, Jio Anniversary Offer, 8th anniversary, Jio users, select recharges, Jio users, anniversary offer, quarterly plan,

jio anniversary offer: रिलायंस जियो अपनी 8वीं सालगिरह पर जियो यूजर्स के लिए एनिवर्सरी ऑफर लेकर आया है। मोबाइल यूजर्स कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही प्लान और 3599 रुपये के सालाना प्लान के साथ यूजर्स को 700 रुपये का फायदा मिलेगा।

10 जीबी डेटा पैक मिलेगा

ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ 10 जीबी डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इसके साथ ही 3 महीने की जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप भी फ्री दी जाएगी। 2999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये के AJIO वाउचर भी मिलेंगे। यह ऑफर सिर्फ उन्हीं सब्सक्राइबर्स को मिलेगा जो 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज कराएंगे।

जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो चुके हैं

जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो चुके हैं। इन 8 सालों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही सेक्टर में मार्केट लीडर बन गया है। आज जियो के 49 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, जिनमें 13 करोड़ 5G उपभोक्ता शामिल हैं। जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क शुरू किया है। देश में लगाए गए सभी 5G BTS में से 85% से ज़्यादा जियो के हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts