जम्मू कश्मीर चुनाव: भाजपा ने घोषणापत्र जारी, पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का किया दावा

जम्मू कश्मीर चुनाव, भाजपा ने घोषणापत्र जारी, पूर्ण राज्य का दर्जा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, गृह मंत्री अमित शाह, घोषणापत्र, Jammu Kashmir elections, BJP released manifesto, full statehood, National Conference, Home Minister Amit Shah, manifesto,

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषणापत्र-संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से घोषणापत्र जारी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणापत्र जारी करते हुए गृह मंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला है।

अमित शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी 370 को लेकर चुपचाप कांग्रेस का समर्थन कर रही है। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अब यह धारा इतिहास बन चुकी है। उन्होंने गारंटी दी कि यह धारा अब कभी वापस नहीं आ सकती।

370 वापस नहीं आएगा

गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए कहा कि 370 ही वह धारा थी जिसकी वजह से युवा विकास की ओर नहीं बल्कि आतंकवाद की ओर बढ़ रहे थे। जम्मू-कश्मीर में गोलियों और बारूद की आवाजें सुनाई देती थीं, जो अब इतिहास बन चुकी हैं।

जम्मू-कश्मीर की जनता से कई वादे

जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, 10वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप तथा भूमिहीनों को 5 मरला मुफ्त जमीन दी जाएगी। साथ ही मां सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे बुजुर्ग महिला को सालाना 18000 रुपये दिए जाने की बात कही गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts