मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग में एक महीने, किसी को 60 दिन तो किसी को साल लग जाते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की फिल्म धड़कन के गाने को शूट होने में करीब 5 साल कैसे लग गए। जी हां, यह सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन यह सच है, तो आइए जानते हैं वह कौन सा गाना था जिसे बनने में इतना समय लगा और ऐसा क्यों हुआ।
5 साल में शूट हुआ था गाना
साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के गानों के साथ-साथ इसके डायलॉग भी आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म वुदरिंग हाइट्स उपन्यास पर आधारित थी। वैसे तो इसके कई गाने सुपरहिट हैं, लेकिन ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ को शूट होने में करीब 5 साल लग गए, आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ।
गाने को फिल्माने में इतना समय क्यों लगा
‘दिल ने ये कहा है दिल से’ को फिल्माने में करीब 5 साल लगे और ऐसा इसलिए क्योंकि डायरेक्टर इस गाने के लिए अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे और इसी वजह से इसमें इतना समय लगा और ये बात खुद फिल्म की एक्ट्रेस शिल्पा ने बताई। एक्ट्रेस ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि पूरी फिल्म की शूटिंग 5 साल में पूरी हो गई, लेकिन सिर्फ गाने को शूट करने में साढ़े चार साल लग गए।
इसे पूरा करने में साढ़े चार साल लगे
शिल्पा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘दिल ने ये कहा है दिल से…शुरुआती हिस्सा हमने स्विट्जरलैंड में शूट किया था, फिर बीच में कहीं फिल्म डेढ़ साल के लिए रुक गई और फिर जब हम इस हिस्से को शूट करने के लिए वापस आए तो हमने इसे शूट किया और वो लोकेशन अलग थी। जब अक्षय आए तो बाकी की शूटिंग पूरी हो गई और इस तरह इसे पूरा करने में साढ़े चार साल लग गए।’