Israel Strike Syria: गाजा-लेबनान के बाद अब इजराइल ने किया सीरिया पर हमला, अलेप्पो पर बरसाए बम

Israel Strike Syria: गाजा और लेबनान में तबाही मचाने के बाद इजराइल ने अब सीरिया को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इस बीच इजराइल ने गुरुवार देर रात सीरिया के अलेप्पो शहर पर जमकर बमबारी की. शहर के दक्षिणी इलाके में की गई इस बमबारी में इजराइल ने सीरियाई सेना के ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि इस हमले में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

सीरियाई सेना के ठिकानों को बनाया निशाना

सीरियाई मीडिया के मुताबिक, इस बमबारी के दौरान इजराइली सेना ने अल-सफीरा शहर के पास स्थित रक्षा सुविधा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया. बता दें कि इजराइल का यह हमला सीरिया में किए गए ताजा हवाई हमलों में शामिल है. जिसमें बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद से लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

रक्षा कारखानों पर किया गया हवाई हमला

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने सीरिया के अलेप्पो के दक्षिण में स्थिर रक्षा कारखानों को निशाना बनाया. इस दौरान 7 बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी गई. लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अल-सफीरा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि ये हमले इतने जबरदस्त थे कि धमाकों से जमीन हिल गई. जिससे कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुल गईं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment