IRCTC Big Offer: रेलवे अपने यात्रियों को सुविधाओं के साथ-साथ खास ऑफर भी समय-समय पर देता रहता है. बस जरूरत होती है तो उन ऑफर की जानकारी होने की. अगर आप घूमने के शौकीन हैं और कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं तो जरा ब्रेक लेकर ये खबर जरूर पढ़िए. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों को नए साल में खास सौगात दी है. रेलवे आपको टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट (DISCOUNT) दे रहा है. इसे पाने के लिए बस आपको एक तरीका अपनाना होगा. कैसे और किसे मिलेगा ये डिस्काउंट और टिकट बुकिंग के लिए क्या अपनना होगा तरीका, आइए जानते हैं इसके बारे में.
AI चैटबॉट में मिलेगी ऑफर की जानकारी
ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर टिकट कैंसिल करने तक सारी सुविधाओं का लाभ आप भारतीय रेलवे के AskDisa 2.0 नाम से एक AI चैटबॉट के जरिए कर उठा सकते हैं. इतना ही नहीं रेलवे के नए ऑफर की जानकारी भी आप यहां से ले सकते हैं. यात्री यहां आपना बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं. PNR स्टेटस और रिफंड भी यहां आप चेक कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट?
अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको रेलवे टिकट बुकिंग पर 50 परसेंट का डिस्काउंट देगा. भारत में छात्रों के लिए ये सुविधा दी जा रही है. स्टूडेंट को स्लीपर क्लास के लिए बेस किराए पर 50 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही एसी क्लास में टिकट बुक कराने पर बेस किराए में 25 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट को बस शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी वैलिड छात्र आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी.