IPO Calendar: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 नए आईपीओ, 8 की होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में किसे मिल रहा है ज्यादा भाव?

नई दिल्ली: साल 2024 का अगला हफ्ता आखिरी हफ्ता होगा। अगले हफ्ते तीन नए आईपीओ शेयर मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें एक आईपीओ मेन बोर्ड से और दो एसएमई बोर्ड से हैं। वहीं 8 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। जिनकी लिस्टिंग होगी, उनमें मेन बोर्ड से ममता मशीनरी का आईपीओ भी शामिल है। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो इन आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं।

1. Unimech Aerospace

मेन बोर्ड की इस कंपनी का पूरा नाम यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (Unimech Aerospace and Manufacturing Ltd) है। इसका इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये है। कंपनी 250 करोड़ रुपये के 32 लाख नए शेयर जारी करेगी। वहीं ओएफएस के तहत 250 करोड़ रुपये के 32 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

यह आईपीओ निवेश के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 31 दिसंबर को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है। वहीं इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 745 से 785 रुपये के बीच है। एक लॉट में 19 शेयर हैं। इसके लिए रिटेल निवेश को कम से कम 14,915 रुपये निवेश कराने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

क्या है ग्रे मार्केट में स्थिति?

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रविवार सुबह 9 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 480 रुपये था। यानी इस प्रीमियम के साथ यह आईपीओ 61.15% रिटर्न के साथ 1265 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

2. Solar91 Cleantech Limited

यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 106 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह 54.36 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

इस आईपीओ में 24 दिसंबर से बोली लगा सकेंगे। बोली का आखिरी दिन 27 दिसंबर है। इसकी लिस्टिंग एक जनवरी को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड प्रति शेयर 185 से 195 रुपये के बीच है। एक लॉट में 600 शेयर हैं। इसके लिए 1.17 लाख रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक को एक ही लॉट बुक कराने की अनुमति होगी।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

यह आईपीओ भी ग्रे मार्केट में छाया हुआ है। रविवार सुबह 9 बजे इसकी जीएमपी 100 रुपये था। यानी यह आईपीओ 51.28% के साथ 295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसा होता है तो पहले ही दिन निवेशकों को जबरदस्त फायदा हो जाएगा।

3. Anya Polytech & Fertilizers Ltd

यह भी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 44.80 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह 3.20 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

यह आईपीओ निवेश के लिए 26 दिसंबर को खुलेगा और 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 2 जनवरी को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 13 से 14 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 10 हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.40 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इसमें भी रिटेल निवेशक एक ही लॉट बुक करा सकेगा।

क्या चल रहा है जीएमपी?

ग्रे मार्केट में अभी इसे कुछ भी भाव नहीं मिला है। यानी इसका जीएमपी अभी जीरो है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसका जीएमपी सामने आ जाए।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में 8 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसमें मेन बोर्ड और एसएमई सेगमेंट, दोनों के आईपीओ शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment