IPL 2025 First Match: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच, मैदान पर उतरेगा एक कप्तान

IPL 2025: भले ही अभी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को शुरू होने में काफी वक्त हो, लेकिन क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल 2025 की ही चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कैश रिच लीग का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू हो सकता है. ऐसे में सवाल उठता है की कौन-कौन सी टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा?

14 मार्च से शुरू होगा IPL 2025

IPL 2025 के शुरू होने की कोई ऑफिशियल तारीख अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन, क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है की 14 मार्च से अगले सीजन की शुरुआत हो सकती है और फाइनल मैच 25 मई को खेला जा सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो सभी फ्रैंचाइजियों को ई-मेल के जरिए अगले 3 सीजन शुरू होने की तारीखों की जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही तारीखों की आधिकारिक पुष्टि हो सकती है. साथ ही बताया जा रहा है कि आईपीएल 2026 15 मार्च और 2027 14 मार्च से शुरू हो सकता है.

IPL 2025 पहला मैच किसके बीच होगा?

ये बात किसी से छिपी नहीं है की आईपीएल का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाता है. IPL 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जहां KKR ने तीसरी बार ट्रॉफी उठाई थी. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है की IPL 2025 में पहला मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच ही खेला जाएगा. फिलहाल, आधिकारिक तौर पर जब शेड्यूल सामने आएगा, तभी तस्वीर क्लीयर होगी.

बढ़ने वाली है आईपीएल मैचों की संख्या

हाल ही में खबर सामने आई थी की अपकमिंग सीजनों में आईपीएल मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2025 में तो 74 मुकाबले ही खेले जाएंगे. लेकिन फिर मीडिया राइट्स के कारण मैचों की संख्या बढ़ेगी. आईपीएल 2026 में 84 और फिर 2027 में 94 मैच खेले जा सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment