IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. फिलहाल वह विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें नुकसान हो गया. वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे की तभी वह आउट हो गए.
अभिषेक शर्मा को लगा झटका
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अभिषेक शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़े. वह शतक लगाने ही वाले थे की 7 रन पहले ही आउट हो गए. अभिषेक हैदराबाद के सामने 772 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हुए.
इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए. पिछले मैच में वह शतक लगाकर आए थे और ऐसा लग रहा था की वह बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी भी लगा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि तनय ने उनका विकेट ले लिया.
पिछले मैच में ही लगाई थी सेंचुरी
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस वक्त विजय हजारे में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 170 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उससे पहले मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने फिफ्टी लगाते हुए 66 रन बनाए थे. अब सनराइजर्स हैदारबाद की टीम यही उम्मीद करेगी की उनका ये सलामी बल्लेबाज IPL 2025 में भी इसी फॉर्म को लेकर पहुंचे और अपनी टीम के लिए भी इसी तरह खूब रन बनाए.
अभिषेक के IPL आंकड़े
अभिषेक शर्मा IPL 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बनाए रखा है. आंकड़ों की बात करें, तो Abhishek Sharma ने आईपीएल में अब तक 63 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155.24 की स्ट्राइक रेट और 25.50 के औसत से 1377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 फिफ्टी निकली हैं. अभिषेक आईपीएल में 128 चौके और 73 छक्के जड़ चुके हैं.