IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए संजीव गोयनका ने क्यों लुटाए 27 करोड़? खुद बताई वजह

Rishabh Pant IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे थे. पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा था. एलएसजी द्वारा पंत पर लगाई इतनी बोली ने फैंस और बाकी टीमों को हैरान कर दिया था. अब इस मुद्दे पर खुद एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका ने चुप्पी तोड़ी है.

27 करोड़ क्यों दिए?

संजीव गोयनका हाल ही में एक पॉडकास्ट में आए थे जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ खर्च करने का कारण बताया है. गोयनका ने कहा है कि हमारे ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाने का बड़ा कारण दिल्ली कैपिटल्स के

ओनर पार्थ जिंदल थे. हमें पता था कि वे पंत के लिए क्रेजी हैं. अगर वे श्रेयस के लिए 26.50  तक जा सकते हैं तो पंत के लिए 26.75 करोड़ तक भी जा सकते हैं.  इसलिए हमने 27 करोड़ की बोली लगाई.

एक ही बार 7 करोड़ बढ़ाए

ऋषभ पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और एलएसजी के बीच जबरदस्त बीड वॉर चली जो आखिर में डीसी और एलएसजी के बीच आकर सिमट गई थी. डीसी पंत को खरीदने से लिए सीरियस दिख रही थी और 20.25 करोड़ की बोली लगा चुकी थी. डीसी के पास आरटीम के इस्तेमाल का विकल्प भी था क्योंकि पिछले सीजन पंत उसी टीम का हिस्सा थे. लेकिन एलएसजी ने एक ही बार लगभग 7 करोड़ की बोली लगाते हुए 27 करोड़ की बोली लगा दी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स मैदान से हट गई और पंत एलएसजी खेमे के हो गए.

बन सकते हैं अगले कप्तान

ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बड़ी कीमत देकर एलएसजी ने खरीदा है. वे भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. वे फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट का हिस्सा हैं. इसलिए ऐसी पूरी संभावना है कि पंत ही एलएसजी के अगले कप्तान होंगे. टीम के पास एडन मार्कराम, मिशेल मार्श और निकोलस पूरन के रुप में कप्तानी के 3 और विकल्प हैं लेकिन ये तीनों ही विदेशी खिलाड़ी हैं. इसलिए शायद ही टीम इनमें से किसी को कप्तान बनाए.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment