IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत दिख रही है. उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज, मजबूत पेस अटैक और बेहतरीन ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं. लेकिन, इस टीम की चिंता इस वक्त बढ़ गई होगी, क्योंकि टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी ही आउट ऑफ फॉर्म है, उसके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं.
खराब फॉर्म में सबसे बड़ा खिलाड़ी
इस बात में कोई शक नहीं है कि मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. लेकिन, पिछले कुछ वक्त से ऐसा लग रहा है कि उनके बल्ले में जंग लग गई है. मौजूदा समय में रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां, पहला मैच मिस करने के बाद जब उनकी वापसी हुई, तब से वह 5 पारियों में बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं और एक भी पारी में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है. वह लगातार टेस्ट में फ्लॉप हो रहे हैं.
टी-20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं रोहित
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने के साथ ही रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब वह इंटरनेशनल लेवल पर टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेलते. ऐसे में अब हिटमैन के लिए टी-20 फॉर्म वाली लय हासिल करना आसान नहीं होने वाला है.
IPL में फॉर्म
IPL 2025 में रोहित शर्मा एक बार फिर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे. लेकिन, रोहित अब टी-20आई क्रिकेट नहीं खेलते और टेस्ट में भी उनका फॉर्म अच्छा नहीं दिख रहा है. ऐसे में हिटमैन का फर्म में आना और अपकमिंग सीजन में आकर आईपीएल में रन बनाना आसान नहीं होगा. वहीं, रोहित रन बनाएं या ना बनाएं उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पॉसिबल नहीं होग. इसलिए रोहित शर्मा का रन ना बनाना रोहित के लिए काफी खतरनाक साबित होने वाला है.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू , राज बावा, अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, बेवॉन जैकब्स, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, रीस टॉपले, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, अल्लाह गजानफर, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स.