नई दिल्ली। iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने सोमवार को साल का सबसे बड़ा ‘It’s Glotime’ इवेंट आयोजित किया। जिसमें iPhone 16 सीरीज के फोन लॉन्च किए गए। Apple के CEO टिम कुक ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro लॉन्च किए। इसके साथ ही Apple Watch Series 10 को भी पेश किया गया है। इस वॉच को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
CEO टिम कुक ने कहा कि Apple Watch की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ रही है। लोग Apple Watch के बारे में लिखते भी रहते हैं। कंपनी फीचर्स जोड़कर इस प्रोडक्ट को अहम बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने Apple Watch Series 10 को पेश किया। जिसमें अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले लगाया गया है। वहीं, कंपनी ने Apple Watch Ultra 2 को भी मार्केट में उतारा है।
iPhone 16 के फीचर्स
- iPhone 16 नए कलर अल्ट्रामरीन, टील और पिंक में उपलब्ध होगा।
- इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक कलर में भी लॉन्च किया गया है।
- iPhone 16 में सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश, 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस दी गई है। जो तेज धूप में भी देखने में मदद करेगी।
- कस्टमाइजेबल एक्शन बटन
- विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स
AI के शानदार फीचर्स
iPhone 16 सीरीज के फोन में Apple इंटेलिजेंस दिया गया है। जो एक तरह से पर्सनल एडवांस AI असिस्टेंट का काम करेगा। कंपनी ने नए iPhone में कई फीचर्स को इंटीग्रेट किया है। आप इसमें गैलरी, ईमेल और चैट मैसेज के लिए Apple इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी ने Apple इंटेलिजेंस को Siri में इंटीग्रेट किया है। आप होम पेज पर ही Siri से कम्यूनिकेट भी कर पाएंगे।
Apple Watch Series 10 की कीमत
Apple Watch Ultra 2, now available in Satin Black! You can order today and available on September 20! #AppleEvent pic.twitter.com/OS9EwiIf5V
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
Apple Watch Series 10 लॉन्च हो गई है। इस नई वॉच की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) है। इसके एक मॉडल की कीमत 499 डॉलर (करीब 41,900 रुपये) है।