IND vs NZ 3rd Test Day 3: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमटी; भारत को मिला 147 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड, दूसरी पारी, भारत, न्यूजीलैंड टीम, भारत टीम, रविंद्र जड़ेजा, New Zealand, second innings, India, New Zealand team, India team, Ravindra Jadeja,

IND vs NZ 3rd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे।

मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने 171/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, पहले सेशन के दूसरे ही ओवर में रविंद्र जड़ेजा ने एजाज पटेल को आउट करके न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 174 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ जड़ेजा ने इस पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्के शामिल रहे।

हालांकि, न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को तीन, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment