IND vs BAN 1st Test Day 3 Lunch Break: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं।
इसके साथ ही भारत को 432 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। वहीं, क्रीज पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत मौजूद हैं।
दरअसल, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले सेशन में आक्रामक रवैया अपनाया और बांग्लादेशी गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किया और लंच ब्रेक तक भारत का दूसरी पारी में स्कोर 51 ओवर में 205/3 पहुंच गया है।
गिल 86 और पंत 82 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...