चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले से शतक (113) रन बनाकर टीम को मजबूती दी, इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में बांग्लादेश के छह विकेट चटकाकर और 37वीं बार पांच से ज्यादा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी की।
That's a FIFER for @ashwinravi99 👏👏
And what a Test match he's had 🫡
His 37th five-wicket haul in Test cricket.
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nnLlSuI80U
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
इसके अलावा आर अश्विन पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यह पहला मौका है जब अश्विन ने भारत में किसी एशियाई टीम के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। अगर शतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें इयान बॉथम, गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक्स कैलिस, शाकिब अल हसन, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का नाम भी जुड़ गया है।
A game-changing TON 💯 & 6⃣ Wickets! 👌 👌
For his brilliant all-round show on his home ground, R Ashwin bags the Player of the Match award 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Nj2yeCzkm8
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिलने पर अश्विन ने कहा, जब भी मैं चेन्नई आकर खेलता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैंने यहां काफी क्रिकेट देखा और खेला है। अब मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ़ उठा रहा हूँ, आपको खुशी दे रहा हूँ। मैंने पहले दिन अच्छी बल्लेबाज़ी की और आज विकेट लिए, यह एक ख़ास एहसास है। मैं पहले गेंदबाज़ हूँ और उसी हिसाब से सोचता हूँ, लेकिन जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो मैं उसी हिसाब से सोचने की कोशिश कर रहा था।