IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा मजा, अभी तक नहीं शुरू हुआ खेल

IND vs BAN, कानपुर टेस्ट, बारिश ने बिगाड़ा मजा, भारत और बांग्लादेश, ग्रीन पार्क स्टेडियम, IND vs BAN, Kanpur Test, rain spoiled the fun, India and Bangladesh, Green Park Stadium,

IND vs BAN 2nd Test Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार (27 सितंबर) से खेले जा रहे इस मैच में बारिश विलेन साबित हो रही है। मैच के पहले दिन बारिश और फिर खराब रोशनी के कारण सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो सका। जबकि, दूसरे दिन बारिश के कारण अभी तक (खबर लिखे जाने तक) खेल शुरू नहीं हो पाया है।

कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण खेल 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ। दूसरे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दौरान बारिश ने कई बार मैच में बाधा डाली। फिर दूसरे सेशन की शुरुआत बारिश के कारण 15 मिनट देरी से हुई। वहीं, पहले दिन का खेल बारिश के कारण करीब 2 घंटे पहले ही खत्म कर दिया गया था।

पहले दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 35 ओवर में 107 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से पहले दिन जाकिर हसन 0, शादमान इस्लाम 24 और नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 2 और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts