UP के मथुरा में 3 युवकों ने तमंचे के बल पर बुजुर्ग शिक्षक से किया कुकर्म, FIR दर्ज

मथुरा, बुजुर्ग शिक्षक, FIR दर्ज, सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक, 50 हजार रुपये भी वसूले, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, Mathura, elderly teacher, FIR registered, retired elderly teacher, 50 thousand rupees also recovered, Senior Superintendent of Police,

मथुरा: मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र के एक गांव में सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक से तीन युवकों ने कथित तौर पर तमंचे के बल पर कुकर्म किया और इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़ित से 50 हजार रुपये भी वसूल किये। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

धमकी देकर पीड़ित से 50 हजार रुपये की रकम वसूली

जमुनापार थाने के SHO छोटे लाल ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के निवासी 70 वर्षीय अवकाश प्राप्त अध्यापक ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ तमंचे का डर दिखाकर उनके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकातय के मुताबिक आरोपियों ने इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 50 हजार रुपये की रकम वसूली तथा पैसे लेने के बावजूद बाद में वीडियो को सार्वजनिक कर दिया।

मामला दर्ज कर जांच की जा रही

SHO लाल ने बताया कि पीड़ित ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उनके आदेश पर यह मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरी ओर, पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर शुरुआती शिकायत की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह 10 जून की घटना है।

पैसे नहीं दिए तो वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा

पीड़ित ने कहा कि जब वह किसी काम से जा रहे थे तभी गांव के बाहर तीन युवकों युगल, सोनू व बाबूलाल ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने का भय दिखाकर उनके साथ कुकर्म किया और इस घटना का वीडियो भी बना लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इसके बाद 26 जून को एक बार फिर उन लोगों ने उनके साथ कुकर्म किया और 50 हजार रुपये देने की मांग करने के साथ धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts