iPhone 16 pro और iPhone 16 max: Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की ओर से iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Max की प्री-बुकिंग का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक इन दोनों प्रोडक्ट की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। माना जा रहा है कि बाजार में आते ही यह पॉपुलर हो जाएंगे। आपको बता दें कि इसकी प्री-बुकिंग 10 सितंबर से Apple की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। भारत की बात करें तो आप इसे साकेत, दिल्ली और मुंबई के Apple स्टोर पर बुक कर सकते हैं।
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के रेट
दरअसल, Apple ने इन नए प्रोडक्ट में कई नए और दमदार फीचर्स जोड़े हैं। Apple ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Max में A 18 प्रो बायोनिक चिपसेट लगाया है। Apple ने iPhone 16 Pro और 16 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं। Apple ने iPhone 16 Pro की कीमत अमेरिका में 999 डॉलर रखी है। वहीं, भारत में इसकी कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है।
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के खास फीचर्स
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के फीचर्स की बात करें तो इसे दो स्क्रीन साइज में उतारा गया है। iPhone 16 Pro के साइज की बात करें तो इसका साइज 6.3 इंच है। वहीं, iPhone Pro Max का साइज 6.9 इंच है। Apple ने iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में कैमरे को लेकर खास फीचर दिया है। कैमरे में साइड कंट्रोल फीचर फिट किया गया है।