हिंडनबर्ग-अदानी समूह: हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद सोमवार को अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी दबाव देखने को मिला। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की अदानी मनी साइफनिंग घोटाले में शामिल ऑफशोर संस्थाओं में हिस्सेदारी है।
अदानी एंटरप्राइजेज 5.27% गिरकर 3,018.55 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अदानी पावर 10.94% गिरकर 619 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस सबसे ज्यादा नुकसान में रहा और 17.06% गिरकर 915.70 रुपये पर आ गया। हालांकि, बाद में इसमें आंशिक सुधार हुआ।
अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आज सुबह 7% की गिरावट आई। जिससे निवेशकों को करीब 53,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में गिरावट के कारण शेयर बाजार में ग्रुप का कुल मूल्यांकन 16.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
अन्य शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली
अडानी ग्रीन एनर्जी 6.96% गिरकर 1,656.05 रुपये पर आ गई, जबकि अडानी टोटल गैस 13.39% गिरकर 753 रुपये पर आ गई। लेकिन बाद में अडानी टोटल गैस का शेयर 4.55% गिरकर 829.85 रुपये पर आ गया। इसके अलावा अडानी विल्मर 6.49% गिरकर 360 रुपये और अडानी पोर्ट्स 4.95% गिरकर 1,457.35 रुपये पर आ गई।
शेयर बाजार बेअसर
हालांकि, अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। हालांकि इस रिपोर्ट का असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिला है। लेकिन शेयर बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। सेंसेक्स और निफ्टी पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
सेंसेक्स में 375.79 अंकों (0.47%) की गिरावट आई, जबकि निफ्टी में 47.45 अंकों (0.19%) की गिरावट आई। लेकिन फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हिंडनबर्ग के आरोपों को सेबी चीफ ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। माधबी पुरी बुच ने सभी आरोपों से इनकार किया है, जबकि सेबी ने बयान जारी कर कहा है कि बुच ने अपनी होल्डिंग्स और उनके ट्रांसफर के बारे में सभी जरूरी जानकारी दे दी है।