Haryana Elections 2024: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव? राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लग रहे कयास

Haryana Elections 2024, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, कांग्रेस, राहुल गांधी, हरियाणा विधानसभा चुनाव, सियासी सरगर्मी, Haryana Elections 2024, Bajrang Punia, Vinesh Phogat, Congress, Rahul Gandhi, Haryana Assembly Elections, Political Stir,

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि, बीते दिनों हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने कई प्रत्याशियों के नाम पर स​हमति जताई थी। इन सबके बीच अब पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की है।

इस मुलाकात के बाद अब कयासों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है, बजरंग पुनिया और विनेशा फोगाट कांग्रेस के टिकट पर जल्द ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद इस बात को और ज्यादा बल मिल गया। अब देखना होगा कि, कांग्रेस कब इनके नाम का एलान करती है।

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में आयोग की तरफ से बदलाव किया गया है। आयोग ने मतदान की तारीख एक अक्टूबर से बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है। वहीं, अब 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts