हरदोई समाचार: पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि उपरोक्त सभी घटनाओं में अभियुक्त शाहरुख व उसके अन्य साथी अपराध करते समय अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार भी रखते थे।
हरदोई समाचार: पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में हरदोई जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में चोरी व लूट की घटना में संलिप्त एक शातिर अभियुक्त को शाहाबाद थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अवैध हथियार की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करते समय अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। अपराधी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया गया है।
पुलिस ने 02.40 मिनट पर मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया
27 जून को शाहाबाद पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग हेतु थाना क्षेत्र के आगमपुर तिराहा पर मौजूद थी, तभी कस्बा शाहाबाद की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल गिर गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने देर रात करीब 02.40 मिनट पर मोटरसाइकिल सवार को घेरकर पकड़ लिया तथा उसके पीछे बैठे उसके अन्य दो साथी मौका पाकर भाग निकले, पकड़े गए व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर पता चला कि शाहरुख पुत्र सिराजुद्दीन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सीपुर पचोर थाना तिर्वा जिला कन्नौज है।
सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने कई अपराध किए हैं
पुलिस टीम को देखकर भागने के संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हरदोई जिले में कई अपराध किए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जो 06 जून की रात्रि में थाना लोनार क्षेत्रान्तर्गत नकटौरा पुलिया से पाली जाने वाले मार्ग से चोरी की गई थी तथा 11 अप्रैल को इसी मोटरसाइकिल से थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत दरियापुर तिराहा के पास एक सर्राफा व्यापारी से पैसे छीनने का प्रयास किया गया था।
राहगीरों के मौके पर पहुंचने पर सभी भाग गए थे। 17 मई को थाना लोनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर गुलरिया के पास एक व्यक्ति के बैग से नकदी व लैपटॉप चोरी कर लिया गया था। 31 मई की रात्रि में थाना शाहाबाद क्षेत्रान्तर्गत आंझी पुल पर स्कूटर से जा रहे अंग्रेजी शराब के सेल्समैन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पैसे छीनने का प्रयास किया गया था। उपरोक्त सभी घटनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर किया
पूछताछ में यह भी पता चला कि उपरोक्त सभी घटनाओं में अभियुक्त शाहरुख व उसके अन्य साथी अपराध करते समय अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार भी रखते थे। इसी क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि उसने थाना शाहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तडेर के पास बन्द पड़ी आटा चक्की के पीछे स्थित सरकारी नलकूप के पास अवैध हथियार छिपा रखा है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां अभियुक्त ने लोडेड तमंचा व उसके पास रखे कारतूस उठा लिये तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पुलिस अभिरक्षा से भागने लगा तथा भागते समय उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल हुए घायल
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायर किया जिसमें अभियुक्त शाहरुख के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान 02 पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल जंग बहादुर व कांस्टेबल मोहित खोखर भी घायल हो गये। पुलिस टीम ने घायल अभियुक्त को प्रातः 09.50 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया। घायल पुलिसकर्मियों व अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया।