रैपर नेज़ी: रैपर नेज़ी इन दिनों एक रियलिटी शो में हैं। रैपर ने इस रियलिटी शो में खुलासा किया कि रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय उनकी जिंदगी से प्रेरित है लेकिन इस फिल्म से उन्हें काफी फायदा तो हुआ लेकिन काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी वैसी नहीं है जैसी गली बॉय में दिखी थी।
‘आफत’ गाना सुनने के बाद जोया मैम ने मुझसे संपर्क किया
नेजी ने इस रियलिटी शो में बातचीत के दौरान कहा, ‘जोया मैम ने मेरा पहला गाना ‘आफत’ सुना और इसके जरिए उन्होंने मुझे खोजा। उन्हें गाना और स्टाइल काफी पसंद आया। यह फिल्म एक काल्पनिक कहानी थी और पूरे समुदाय पर आधारित थी।’
नेजी की जिंदगी पर ‘गली बॉय’ फिल्म का असर
फिल्म ‘गली बॉय’ का अपनी जिंदगी पर असर के बारे में नेजी ने कहा, ‘मैं इस फिल्म से मशहूर हो गया। भले ही मेरा पहला गाना हिट रहा, लेकिन इस फिल्म ने मुख्य धारा के दर्शकों के सामने मेरी एक पहचान बनाई। इस फिल्म से मुझे फायदा तो हुआ लेकिन नुकसान भी हुआ।
View this post on Instagram
नेजी ने कहा, मेरी कभी दो गर्लफ्रेंड नहीं रहीं, मैंने कभी गाड़ी नहीं चलाई। मैं इतना गरीब कभी नहीं था। इस तरह उन्होंने कुछ ऐसी चीजें दिखाईं जिनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन लोगों ने उन्हें मुझसे जोड़ दिया और इसका मुझ पर काफी असर पड़ा।’ ऐसे में नेजी ने कहा कि गली बॉय ने उनके जीवन पर नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह से प्रभाव डाला है।
हालांकि निर्माताओं ने कहा कि यह एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन ज्यादातर दर्शकों को लगा कि यह मेरी कहानी है। लोग मुझे नकारात्मक दृष्टि से देखने लगे। उन्होंने मेरी जर्नी की तुलना फिल्म के किरदार से करना शुरू कर दिया।’
शूटिंग के दौरान रणवीर से भी बॉन्डिंग अच्छी हो गई
रणवीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए रैपर ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान हम काफी करीब आ गए। वह मेरे परिवार और दोस्तों से मिले और हमने साथ में तस्वीरें लीं। उन्होंने मुझे दीपिका मैडम से भी मिलवाया। दीपिका मैडम ने मुझसे कहा कि रणवीर मेरे बारे में बहुत बातें करते हैं।