सरकारी नौकरी: बिहार में जल्द ही एसडीओ, सीनियर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई अन्य अधिकारियों की बहाली होने वाली है। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से एक-दो दिन में विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसमें कुल 1964 रिक्तियां होंगी, जिनमें से 1929 पदों के लिए BPSC को 17 विभागों से अधियाचना प्राप्त हो गई है। इन रिक्तियों को BPSC के इतिहास की सबसे बड़ी रिक्ति बताया जा रहा है।
17 नवंबर को हो सकती है परीक्षा
BPSC की ओर से जारी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की 1929 रिक्तियों के अलावा दो अन्य विभागों से भी 35 रिक्तियां आने वाली हैं। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 28 और उद्योग विभाग की सात रिक्तियां शामिल हैं। बाल विकास परियोजना की भी 12 रिक्तियां हैं, जिनकी परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए पीटी परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।
आवेदन शुल्क कितना होगा
कुल 1929 पदों में से 799 सामान्य वर्ग के लिए हैं। महिला उम्मीदवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों के लिए 604 पद होंगे। इसके अलावा विकलांग उम्मीदवारों के लिए 66 पद होंगे। आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अनारक्षित पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और अनारक्षित महिलाओं तथा एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये होगा।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां
- एसडीओ/वरिष्ठ उप समाहर्ता के 200 पद
- पुलिस अधीक्षक के 136 पद
- राज्य कर सहायक आयुक्त के 168 पद
- समूह ए के विभिन्न विभागों में 174 पद रिक्त
- ग्रामीण विकास अधिकारी के 393 पद
- राजस्व अधिकारी के 287 पद
- आपूर्ति निरीक्षक के 233 पद
- ब्लॉक एससी एसटी कल्याण अधिकारी के 125 पद
- समूह बी के अन्य सरकारी विभागों में 213 पद रिक्त