Good News: छात्राओं को सरकार दे रही है 50 हजार, आज ही अप्लाई करके योजना का उठाएं लाभ

महिला सशक्तिकरण और लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती है. ऐसी ही एक योजना है- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योडना. इस योजना के अंतर्गत बिहार की लड़कियों को बिहार की यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल करने पर पचास हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है.

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप योजना के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं योजना के बारे में वह सबकुछ जो आपको जानना जरुरी है. योजना के पात्रता की बात करें तो योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों को दिए जाते हैं. बिहार के स्थायी निवासी ही योजना का लाभ ले पाएंगे. 50 हजार ग्रेजुएशन पास करने पर दिया जाता है. विवाहित और अविवाहितों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है.

योजना के लिए ये दस्तावेज जरुरी

छात्र के हस्ताक्षर, छात्र का फोटो, छात्र का आधार कार्ड, बिहार का स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ (बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य), स्नातक प्रमाणपत्र/उत्तीर्ण मार्कशीट, मोबाइल नंबर और ईमेल

सत्र 2018-21 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 में पा्स हुई छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ध्यान रखना होगा कि सभी आवेदकों को नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसा नहीं किया गया तो छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ नहीं मिलेगा. खास बात है कि आवदेन करने के बाद कॉलेज से वेरीफाई करवाना जरुरी नहीं है.

योजना के लिए ऐसे करना है आवेदन
सबसे पहले बिहार सरकार की स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं.
आप अगर नए यूजर हैं तो पहले पोर्टल पर रजिस्टर करें.
नया पंजीकरण या रजिस्टर पर क्लिक करें.
इसके बाद नाम, डीओबी, नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
आपको रजिस्ट्रेशन के बाद एक कन्फर्मेशन मेल या एसएमएस मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करें.
सभी विवरण भरकर और दस्तावेज अपलोड करके अपनी जानकारी ध्यान से चेक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिससे आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
आवेदन होने के बाद आपको एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेने और डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment