JD-U national Executive meet: जनता दल यूनाइटेड (JD-U) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में हुई। जिसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बैठक में बड़ा फैसला यह लिया गया कि वरिष्ठ नेता संजय झा को पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई। इससे एक बार फिर एनडीए की टेंशन बढ़ सकती है।
#WATCH दिल्ली: JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, "..उन्होंने(CM नीतीश कुमार) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा NDA गठबंधन का हिस्सा रहेंगे। बिहार हाईकोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।… pic.twitter.com/fCvKqeAvn2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
नीतीश कुमार ने लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है।नीतीश कुमार ने यह फैसला दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी से रखी गई बड़ी मांग
इसके साथ ही जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार से बड़ी मांग रखी गई नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई है इस बात पर जोर दिया गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है राज्य के आर्थिक विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक हो गया है।