‘पहले विधानसभा की 24 खाली सीटें भरें, फिर पाकिस्तान…’ योगी पर अखिलेश के जुबानी तीर

विधानसभा, 24 खाली सीटें भरें, पाकिस्तान, योगी पर अखिलेश, सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, Assembly, fill 24 vacant seats, Pakistan, Akhilesh on Yogi, CM Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav,

लखनऊ: 15 अगस्त को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश की सीमाएं असुरक्षित हैं।’ पड़ोसी देशों से रिश्ते खराब हो गए हैं। आए दिन आतंकी हमलों में जवानों की जान जा रही है। हमें सोचना होगा कि सीमाओं को कैसे सुरक्षित किया जाए। पड़ोसी देश में जो कुछ हुआ है, उस पर हमारे मुख्यमंत्री तेजी से भाग रहे हैं।’ दिल्ली से खबर आई है कि हमें इस मामले में आगे आना चाहिए। अब वह (योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री के तौर पर विदेश नीति पर भाषण दे रहे हैं।’

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी को पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 खाली सीटें भरनी चाहिए। फिर हमें दूसरे देश (पाकिस्तान) के भारत में विलय की बात करनी चाहिए।’ गौरतलब है कि एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘पाकिस्तान या तो भारत में विलय हो जाएगा या इतिहास से हमेशा के लिए मिट जाएगा। महर्षि अरविन्द ने 1947 में ही घोषणा कर दी थी कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है।’

कन्नौज रेप केस में बीजेपी भी शामिल:अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कन्नौज रेप केस में गिरफ्तार किए गए नवाब सिंह यादव का नाम लिए बिना कहा, ‘कल्पना कीजिए कि डीएम-एसपी सम्मानित भी कर रहे हैं और गिरफ्तार भी कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वे बीजेपी के लोगों से मिले हुए हैं।’

अखिलेश ने गोमती नगर घटना पर सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में दो मुद्दों पर बीजेपी पर हमला बोला। सबसे पहले उन्होंने 31 जुलाई को लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के दौरान हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किये गये पवन यादव को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘अधिकारियों ने अपने पिता के लिए दवा लेने जा रहे लड़के को जबरन जेल भेज दिया और उसका अपमान किया। क्या अधिकारियों ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए खेला ये खेल? क्या आपने मुस्लिम-यादव लड़कों के नाम बताए?’ इस मामले में पुलिस ने पहले पवन यादव को गिरफ्तार किया था। विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों का नाम लेकर समाजवादी पार्टी को भी घेरा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts