‘किसान देश चलाते हैं, उनके बिना हम कुछ भी नहीं…,’ शंभू बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट का बड़ा बयान

किसान, शंभू बॉर्डर, विनेश फोगाट, विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी किसान, प्रदर्शनकारी, ओलंपियन विनेश फोगाट, आपके आंदोलन, Farmers, Shambhu Border, Vinesh Phogat, protest, protesting farmers, protesters, Olympian Vinesh Phogat, your movement,

Vinesh Phogat at Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आज शनिवार 31 अगस्त को 200 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट भी हिस्सा लेने पहुंची। इस दौरान विनेश ने कहा कि किसान देश चलाते हैं, उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं, हम खिलाड़ी भी नहीं।

आंदोलन को आज 200 दिन पूरे हो गए

प्रदर्शनकारी किसानों के कार्यक्रम में ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा,”आपके आंदोलन को आज 200 दिन पूरे हो गए। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप यहां जिस चीज के लिए आए हैं, वह आपको मिले – आपके अधिकार के लिए, न्याय के लिए… आपकी बेटी आपके साथ खड़ी है। मैं सरकार से भी आग्रह करती हूं कि हम भी इस देश के नागरिक हैं, आवाज उठाते हैं तो हर बार राजनीतिक नहीं होती…आपको उनकी बात सुननी चाहिए…वो जो मांग कर रहे हैं वो गैरकानूनी नहीं है…।”

विनेश फोगाट ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, “किसानों के विरोध प्रदर्शन को 200 दिन पूरे हो गए हैं. पिछली बार 13 महीने तक विरोध प्रदर्शन चला था. वे यहां इसलिए बैठे हैं क्योंकि सरकार ने कहा था कि मांगें पूरी की जाएंगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। दुख होता है…वे भी देश के नागरिक हैं. किसान देश चलाते हैं, उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं, हम खिलाड़ी भी नहीं। अगर वे हमें भोजन नहीं देंगे तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।”

फोगाट ने आगे कहा, “हम विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं

फोगाट ने आगे कहा, “हम विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन दुख होता है कि हम अपने ही परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते।” बता दें कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर दिल्ली के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में देश की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को भी सम्मानित किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts