मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, फिल्म के प्रमोशन के दौरान बिगड़ी तबीयत

मशहूर अभिनेता, अक्षय कुमार, कोरोना, फिल्म के प्रमोशन, अक्षय कुमार टेस्ट पॉजिटिव फॉर कोविड-19, बॉलीवुड स्टार अक्षर कुमार, फिल्म सरफिरा, famous actor, akshay kumar, corona, film promotion, akshay kumar test positive for covid-19, bollywood star akshar kumar, film sarfira,

अक्षय कुमार टेस्ट पॉजिटिव फॉर कोविड-19: बॉलीवुड स्टार अक्षर कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है कि फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

सिर्फ अक्षय ही नहीं बल्कि टीम के बाकी सदस्य भी लपेटे में आ गए

जानकारी के मुताबिक, न सिर्फ मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, बल्कि उनकी टीम के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

देखिए फिल्म से जुड़े सूत्रों ने क्या कहा

घटना की जानकारी रखने वाले सरफिरा के प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। तभी उन्हें पता चला कि प्रमोशन के कुछ क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी रिपोर्ट सौंपी तो वह खुद भी पॉजिटिव पाए गए।

अक्षय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है

सूत्रों ने बताया कि अक्षय कुमार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्टर न तो अपनी फिल्म सरफिरा का प्रमोशन करेंगे और न ही अनंत अंबानी की शादी समारोह में शामिल होंगे। अक्षय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अभी भी क्वारंटाइन में हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts