मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के बवाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अपने खेत से लापता हुए बुजुर्ग किसान जल सिंह (80) का शव सोमवार को ज्वार के खेत में पड़ा मिला। परिजन बुजुर्ग की तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। आवारा कुत्ते शव को नोचते मिले। मृतक के बेटे कंवरपाल ने बताया है कि आवारा कुत्तों के हमले से उसके पिता की मौत हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के बवाना गांव निवासी बुजुर्ग जल सिंह 31 अगस्त की दोपहर अपने खेत पर गए थे। वह वापस नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह पड़ोसी छंगा के खेत में जल सिंह का शव पड़ा मिला। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
मृतक के शरीर पर किसी जंगली जानवर के नोचने के निशान थे। मृतक के बेटे कंवरपाल ने पुलिस को बताया कि जंगल में आवारा कुत्तों का खौफ रहता है। उसने बताया कि कुत्तों के हमले से उसके पिता की मौत हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने भी कुत्तों के हमले से वृद्ध की मौत की आशंका जताई है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।