सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले को लेकर बीजेपी विधायक नितेश राणे आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे।
दिशा सालियान मौत मामला: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। मुंबई पुलिस इस मामले में आज यानी शनिवार (12 जुलाई) को बीजेपी विधायक नितेश राणे से पूछताछ करेगी। इसके लिए मालवणी पुलिस स्टेशन ने राणे को नोटिस भेजा है। दरअसल, नितेश राणे ने दावा किया था कि दिशा की मौत के पीछे बड़े लोगों, नेताओं और मंत्रियों का हाथ है।
पूछताछ को लेकर मुंबई पुलिस की ओर से नितेश राणे को नोटिस भी जारी किया गया है। राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान की हत्या की गई है और यह हत्या एक साजिश के तहत की गई है। पुलिस उनके इस दावे को लेकर उनसे पूछताछ करेगी और पूछेगी कि उनके पास हत्या के क्या सबूत हैं?
मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए राणे
यह घटनाक्रम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन के कई महीने बाद हुआ है। वरिष्ठ राजनेता ने बार-बार दावा किया है कि सालियान की हत्या की गई थी। पेशी से पहले राणे ने कहा कि मुझे अभी समन मिला है और मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि यह हत्या का मामला है। मैं मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
दिशा का हत्यारा बाहर घूम रहा है- राणे
राणे ने आरोप लगाया कि एमवीए सरकार मामले को छुपाना चाहती है और आदित्य ठाकरे और उनके अन्य दोस्तों को बचाना चाहती है। मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं पुलिस को देने के लिए तैयार हूं। दिशा की हत्या 8 जून को हुई थी। हत्यारा इधर-उधर घूम रहा है।
ऐसे हुई दिशा सालियान की मौत
आपको बता दें कि दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर भी रह चुकी हैं। 8 जून को कथित तौर पर दिशा की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए थे। दोनों की मौत का मामला सुर्खियों में रहा। दोनों की मौत को लेकर दावे किए जाने लगे कि दिशा और सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दोनों की हत्या की गई है।