- इन दोनों को लेकर नीरज घायवन एक फिल्म बना रहे हैं
- फिल्म की शूटिंग अगले अक्टूबर से शुरू होगी, इसमें विशाल जेठवा भी अहम भूमिका निभाएंगे
मुंबई: जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर ने एक साथ फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया था। अब छह साल बाद ये दोनों एक बार फिर एक फिल्म में साथ आ रहे हैं।
‘धड़क’ की तरह इस फिल्म को भी करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘मसान’ जैसी फिल्म बना चुके नीरज घेवान इस फिल्म के निर्देशक हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है। इस फिल्म में ‘टाइगर 3’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके विशाल जेठवा भी अहम भूमिका निभाएंगे।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा है। हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों का रोल ‘धड़क’ के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा।
‘धड़क’ की रिलीज के बाद करण जौहर के कद के कारण जाह्ववी कपूर को कई फिल्में मिलीं। हालांकि, अब तक वह कोई यादगार फिल्म नहीं दे पाई हैं और न ही उनकी एक्टिंग में कोई खास दम है। वहीं ईशान की एक्टिंग की तो तारीफ होती है लेकिन उनका करियर उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया है। ‘धड़क’ मूल मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी।