‘हर आदमी को चाहिए दो पत्नियां…’, मलिक की बात पर फिर भड़कीं देवोलीना, बोलीं- महिलाएं भी अब…

दो पत्नियां, मलिक, भड़कीं देवोलीना, सुर्खियां, बिग बॉस ओटीटी शुरुआत, बिग बॉस ओटीटी शुरुआत, पत्नियों पायल और कृतिका, देवोलीना एपिसोड, Two wives, Malik, Devoleena got angry, headlines, Bigg Boss OTT beginning, Bigg Boss OTT beginning, wives Payal and Kritika, Devoleena episode,

बिग बॉस ओटीटी शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। फिर इस शो का हर कंटेस्टेंट सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी कर रहा है। शो में यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों पत्नियों के साथ नजर आए हैं। फिलहाल वह अपनी दोनों पत्नियों को लेकर चर्चा में हैं।

शो में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को खूब ट्रोल किया जा रहा है। दर्शक तीनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। शो में बातचीत के दौरान अरमान मलिक ने दीपक चौरसिया से कहा कि हर आदमी को दो पत्नियों की जरूरत होती है। अब ये बात टीवी एक्ट्रेस देवोलीना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने एक बार फिर एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अरमान मलिक की जमकर क्लास लगाई है।

देवोलीना ने एपिसोड का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा. वीडियो में वह ये भी कह रही हैं ‘यह क्या कह रहा है यार।’ अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि हर आदमी दो पत्नियां नहीं चाहता, सिर्फ ‘बुरे इरादे’ वाले लोग ही एक से ज्यादा पत्नियां चाहते हैं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं जब महिलाएं भी एक से ज्यादा पति रखने की इच्छा जाहिर करेंगी। समाज पहले से ही बर्बादी की राह पर है और यह गलती सालों से दोहराई जा रही है, मैं अब यह देखना चाहूंगा कि जो लोग अरमान का समर्थन कर रहे हैं वे भी अब इस बात का समर्थन करते हैं कि महिलाओं के भी दो पति होने चाहिए।’

खास बात यह है कि शो में अरमान मलिक ने बताया कि उनकी दोनों शादियां महज सात दिन के अंदर हुई थीं। तो इस तरह के बयान के साथ देवोलीना ने पहले भी पोस्ट कर अरमान को उनकी दो शादियों के लिए आड़े हाथों लिया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts