Delhi Weather Update: दिल्ली में आज सुबह के वक्त बरसात ने मौसम के रुख में बदलाव किया है. इसके कारण तापमान गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन और बारिश होने की आशंका है. आज दिल्ली का तापमान सुबह के वक्त 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में बरसात के साथ ठंडी हवाएं चलीं. मौसम विभाग के अनुसार, 27की तरह 28 दिसंबर को भी बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके साथ घना कोहरा छाने की आशंका है. इससे वातावरण में विजबिलीटी कम हो जाएगी. आइए जानते हैं आज कैस रहेगा मौसम का हाल.
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की आशंका बनी हुई थी. सुबह दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने लगी. आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहने की उम्मीद है. यहां पर अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
जानें कौन से इलाके में ठंड का रहा असर
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज यानी 27 दिसंबर को बारिश की आशंका जताई गई थी. दो दिनों तक राजधानी में काले बादल छाए रहने वाले हैं. बारिश के बाद कोहरे में इजाफा हो सकता है. बरसात के बाद तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने के आसार है. पूसा, नरेला, नजफगढ़, आया नगर और लोधी रोड आदि दिल्ली के इन इलाकों में अधिक ठंड है.
नोएडा में मौसम का हाल
आज नोएडा का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां पर भी सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई. यहां पर तापमान में तेजी गिरावट हो सकती है. इसके साथ घना कोहरा छाने उम्मीद है.