Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 4 जून को सुनाया जायेगा फैसला

Remove term: Delhi Liquor Scam Delhi Liquor ScamRemove term: अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवालRemove term: ED की चार्जशीट ED की चार्जशीटRemove term: राउज एवेन्यू कोर्ट राउज एवेन्यू कोर्टRemove term: दिल्ली शराब नीति घोटाला दिल्ली शराब नीति घोटालाRemove term: आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टीRemove term: धारा 70(1) धारा 70(1)Remove term: धारा 70(2) धारा 70(2)Remove term: उपराज्यपाल वीके सक्सेना उपराज्यपाल वीके सक्सेनाRemove term: वाइन्स एसोसिएशन (ISWA) वाइन्स एसोसिएशन (ISWA)Remove term: हुसैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट हुसैन ने राउज एवेन्यू कोर्टRemove term: बकार्डी इंडिया बकार्डी इंडियाRemove term: सीईओ रंधावा सीईओ रंधावाRemove term: PMLA की धारा PMLA की धाराRemove term: अक्षय मलहोत्रा अक्षय मलहोत्रा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 4 जून को फैसला सुनाएगी।

दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर सुनवाई हुई, ED की तरफ से जोएब हुसैन ने कोर्ट में बताया कि ये ऐसा मामला है, जिसमें PMLA की धारा 70(1) और 70(2) दोनों को लागू किया जाना है।

ED के वकील ने कोर्ट में क्या कहा?

जोएब हुसैन ने ये भी कहा कि AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हुसैन ने अक्षय मलहोत्रा के बयान को पढ़ा जो पुष्टि करता है कि नायर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट कर रहे थे। हुसैन समीर महेंद्रू के बयान का हवाला दे रहे थे, जो नायर और अरविंद केजरीवाल के बीच संबंधों के बारे में तथ्य की पुष्टि करता है। उन्होंने बताया कि नायर हमेशा सीएम आवास पर पाए जाते थे।

ED के वकील ने किया इन लोगों का जिक्र

ईडी के वकील हुसैन ने सुरेश मेनन के बयान का भी जिक्र किया। बता दें कि सुरेश मेनन इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन (ISWA) के सचिव थे। हुसैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बकार्डी इंडिया के सीईओ रंधावा का भी जिक्र किया।

क्या है मामला?

दरअसल, ये मामला दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, इसके बाद ईडी ने सीबीआई की FIR का संज्ञान लेते हुए इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल वह एक जून तक जमानत पर हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts