हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है। इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है। जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें, आइए इस पंचांग की मदद से आज 25 अगस्त 2024, दिन रविवार के उस समय की जानकारी लेते हैं। जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं।
25 अगस्त 2024 का पंचांग
- वारः रविवार
- विक्रम संवतः 2081
- शक संवतः 1946
- माह/पक्ष : भाद्रपद मास – कृष्ण पक्ष
- तिथि : सप्तमी तिथि रहेगी
- चंद्र राशि : मेष राशि रात 10 बजकर 31 मिनट तक तत्पश्चात वृष राशि रहेगी
- चंद्र नक्षत्रः भरणी शाम 04 बजकर 44 मिनिट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा
- योग : ध्रुव योग रहेगा
- अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक
- दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं
- सूर्योदयः सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर होगा
- सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 44 मिनट पर होगा
- राहूकालः शाम 5 बजकर 08 मिनट से 6 बजकर 44 मिनट तक रहेगा
- तीज त्योहार: कोई नहीं
- भद्राः सुबह 5 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 34 मिनट तक रहेगी
- पंचक : नहीं हैं
आज का दिशाशूल
रविवार को दिशा शूल पश्चिम दिशा में रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो पान खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें!
आज का चौघड़िया मूहर्त
- चर चौघड़िया – सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक
- लाभ चौघड़िया – सुबह 09 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट तक
- अमृत चौघड़िया- दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट तक
- शुभ चौघड़िया – दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से 3 बजकर 32 मिनट तक
रात्रि के चौघड़िया मूहर्त
- शुभ चौघड़िया – शाम 6 बजकर 44 मिनट से 08 बजकर 08 मिनट तक
- अमृत चौघड़िया – रात 08 बजकर 08 मिनट से 9 बजकर 32 मिनट तक
- चर चौघड़िया – रात 9 बजकर 32 मिनट से 10 बजकर 57 मिनट तक
- लाभ चौघड़िया – रात 1 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 10 मिनट तक
- शुभ चौघड़िया – सुबह 4 बजकर 34 मिनट से 5 बजकर 59 मिनट तक
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...