नई दिल्ली: एम एस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल है। चेन्नई सुपर किंग्स इस दिग्गज खिलाड़ी को आगामी सीजन में भी मैदान में उतारने के मूड में नजर आ रही है। इसका सबूत मुंबई में सभी आईपीएल टीमों के मालिकों की मीटिंग में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा की गई मांग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मीटिंग में धोनी को रिटेन करने के लिए 16 साल पहले बने नियम को फिर से लागू करने की मांग की है, हालांकि दूसरी टीमों ने इसका विरोध किया है। अब समझिए उस मीटिंग में क्या हुआ?
धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी बनाने पर अड़ी चेन्नई!
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मीटिंग में कहा कि 2008 में बने नियम को फिर से लागू किया जाना चाहिए, जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी पांच साल के लिए रिटायर होता है तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाता है। खबर है कि आईपीएल 2025 में टीमों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन करने की इजाजत मिल सकती है, यही वजह है कि चेन्नई ने ऐसी मांग की है। धोनी के रिटायरमेंट को पांच साल हो चुके हैं, ऐसे में चेन्नई उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने इसका कड़ा विरोध किया है।
काव्या ने मारा से क्या कहा?
काव्या मारन ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस प्रस्ताव का विरोध किया। मारन ने कहा कि अगर किसी रिटायर्ड खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जाता है तो यह उस खिलाड़ी का अपमान होगा। मारन ने कहा कि रिटायर्ड खिलाड़ियों को अनकैप्ड करने की बजाय आईपीएल नीलामी में उतरने की इजाजत मिलनी चाहिए। खिलाड़ी को उसकी वाजिब कीमत मिलनी चाहिए। आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी का मुद्दा दिलचस्प होता जा रहा है, अब देखना यह है कि गवर्निंग काउंसिल इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है?