कानपुर। पुलिस ने रविवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तीन सॉल्वर पकड़े। ये शातिर लोग किदवई नगर, चकेरी और कैंट थाना क्षेत्र में पकड़े गए। एक ने 5 लाख और दूसरे ने 3 लाख में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था। पुलिस ने तीनों सॉल्वर को जेल भेज दिया।
किदवई नगर थाना क्षेत्र के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा में अभ्यर्थी रामदीन सिंह निवासी शीतल बिहार कॉलोनी कालिका नगला आगरा कमरा नंबर 7 में बैठा था। उसके एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर लगी फोटो मेल नहीं खा रही थी। कक्ष निरीक्षक देव नारायण सचान और आशीष गुप्ता ने मामले की जानकारी केंद्र प्रभारी और पुलिस को दी।
पुलिस ने अभ्यर्थी रामदीन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रामदीन ने बताया कि उसका असली नाम नरेंद्र सिंह निवासी राजस्थान है। उसने मध्य प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली है।
अगले महीने फिजिकल परीक्षा होनी है। उसने रामदीन को 5 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था। वह उसकी जगह परीक्षा दे रहा था। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रिश्तेदार को 3 लाख रुपये में पास कराने का ठेका
आगरा के शमशाबाद रोड निवासी संतवीर चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके में स्थित जमुना देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में दूसरी पाली में परीक्षा देने आया था। बायोमेट्रिक मिसमैच होने पर संतवीर से पूछताछ की गई तो उसने सच कबूल कर लिया।
संतवीर ने बताया कि एटा के तवालपुरा में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह उनके बेटे हरेंद्र सिंह की जगह परीक्षा देने आया था। सौदा 3 लाख रुपये में तय हुआ था। जमुना देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रबंधक की शिकायत पर संतवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
उम्र कम कराने के लिए दोबारा दी थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा
मुजफ्फरपुर हरी गोपमऊ थाना टड़ियावां जिला हरदोई निवासी फहीम अली कैंट थाना क्षेत्र स्थित एलपी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आया था। एडमिट कार्ड चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उससे आधार कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट मांगी। दोनों की जन्मतिथि में अंतर था।
पूछताछ में फहीम ने बताया कि उसने अपनी उम्र दो साल कम कराने के लिए हेराफेरी की थी। उम्र कम कराने के लिए उसने 2016 में हाईस्कूल और 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा अलग-अलग दोबारा दी थी। पुलिस ने फहीम के खिलाफ कैंट थाने में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर दर्ज की है।