China HMPV Virus: चीन में एचएमपीवी वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. बुजुर्ग, जवान और बच्चे इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ ही भीड़ दिख रही है. डॉक्टरों के सामने चुनौती ये है कि उनको पता ही नहीं है कि इसका इलाज कैसे करना है. सोशल मीडिया में कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो वहां के बिगड़ते हालातों की खौफनाक तस्वीर को दिखा रही हैं. इन वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. क्या ये कोरोना जैसी महामारी की दस्तक है.
चीन ने घोषित की मेडिकल इमरजेंसी
चीन में तेजी से फैलते एचएमपीवी वायरस के प्रकोप को देखते हुए मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. वहां इस महामारी के चलते अस्पताओं और श्मशानों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस चीन में तेजी से फैल रहे हैं.
यहां देखें- HMPV Virus के चलते कैसे हालात?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @COVID19_disease हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीन में इस वक्त कैसे भयावह हालात हैं. इस वीडियो में अस्पताल के वार्डों में फेस मास्क पहने मरीजों से भरा हुआ दिखाया गया है, जबकि बाल चिकित्सा इकाइयों (Pediatric Units) में बीमार बच्चों को पकड़े हुए पेरेंट्स की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
चीन के अस्पतालों में बेशुमार भीड़
एक अन्य वीडियो को @RT_India_news ने एक्स पर पोस्ट किया है. अस्पताल में लोगों की भीड़ को दिखाया गया है. पोस्ट में दावा किया गया है कि वीडियो हॉन्गकॉन्ग का है, जिसमें एचएमपीवी वायरस से पीड़ित मरीजों को दिखाया गया है.