केंद्र सरकार ने लैटरल एंट्री के विज्ञापन पर रोक लगाई, विपक्षी दल लगातार कर रहे थे विरोध

केंद्र सरकार, लैटरल एंट्री, मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई, लैटरल एंट्री भर्ती, Central Government, Lateral Entry, Modi Government is on back foot, Lateral Entry Recruitment

नई दिल्ली। लैटरल एंट्री के जरिए नियुक्तियों को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ था। विपक्षी दल इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे। विपक्षी दलों ने इसे आरक्षण खत्म करने की कोशिश बताया था। वहीं, अब लैटरल एंट्री को लेकर मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई है और लैटरल एंट्री भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगा दी है।

केंद्र सरकार, लैटरल एंट्री, मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई, लैटरल एंट्री भर्ती, Central Government, Lateral Entry, Modi Government is on back foot, Lateral Entry Recruitment

कार्मिक विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी की चेयरमैन प्रीति सूदन को पत्र लिखकर इस भर्ती को रद्द करने को कहा है। इस पत्र में जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि संविधान में दिए गए समानता के अधिकार के तहत लैटरल एंट्री भर्ती भी होनी चाहिए। खासकर देश में आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।

केंद्र सरकार, लैटरल एंट्री, मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई, लैटरल एंट्री भर्ती, Central Government, Lateral Entry, Modi Government is on back foot, Lateral Entry Recruitment

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मानना ​​है कि सार्वजनिक नौकरियों में सामाजिक न्याय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता होनी चाहिए। इस आरक्षण का उद्देश्य इतिहास में किए गए अन्याय को मिटाना और समाज में समावेशिता और सद्भाव को बढ़ावा देना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts