3 लाख तक की कमाई में कोई टैक्स नहीं
इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई टैक्स रेजीम में 0 से लेकर 3 लाख तक में कोई टैक्स नहीं। नई कर व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त किया गया। नौकरीपेशा को राहत, 3 लाख तक की आय कर मुक्त; स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 से बढ़कर 75000 रुपये किया गया।
केंद्रीय बजट 2024-25 में कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री पैकेज का प्रस्ताव है:
✅ कौशल विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन
✅ शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप#Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/718kgZqKcK
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
इनकम टैक्स प्रणाली को आसान बनाया जायेगा। इनकम टैक्स act 1961 की अगले छह महीने समीक्षा होगी।
विदेशी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स 40 प्रतिशत से 35 किया गया
नए टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है।
0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
3 से 7 लाख तक 5 प्रतिशत
10 से 12 लाख तक 15 प्रतिशत
15 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत
Union Budget LIVE 2024:
1. वित्तमंत्री का युवाओं के लिए ऐलान- पहली जॉब पर 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में मिलेंगे
2. बजट में रोजगार-कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ की 5 स्कीम्स का ऐलान
3. कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
4. कैंसर की 3 दवाओं पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी, निर्मला सीतारमण का ऐलान
5. प्रॉपर्टी के दाम घटाने के लिए राज्यों को स्टांप ड्यूटी घटाने को कहेंगे।
6. 12 नए इंडस्ट्रियल हब बनाया जायेगा।
7. दिवालिया कानून को बेहतर किया जाएगा।
8. बाढ़ आपदा के लिए बिहार को 11500 करोड़ की सहायता।
9. एक हजार ITI को अपग्रेड किया जायेगा।
10. FDI कानून को और सरल किया जायेगा।
11. GST से आम आदमी पर खर्च कम हुआ।
12. मोबाइल फोन और चार्जर पर 15 प्रतिशत आयत शुल्क कम।
13. सोना और चांदी पर सिस्टम शुल्क 6 प्रतिशत घटा।
14. सोलर सेल पैनल पर छूट।
बजट 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी। आज यह बजट संसद में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इस बजट से पहले आज संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इस बजट को मंजूरी दी जाएगी। आज निर्मला सीतारमण 7वां बजट पेश करेंगी। वहीं, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा।
पूरे देश की निगाहें इस बजट पर हैं
आज पूरे देश की निगाहें इस बजट पर रहेंगी और हर वर्ग ने इससे उम्मीदें भी लगा रखी हैं। आज किसान, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े लोगों से लेकर छोटे उद्योगों तक को इसका इंतजार है। ऐसे में नई टैक्स व्यवस्था में बदलाव भी संभव है। ऐसी भी अटकलें हैं कि आज पेश होने वाले बजट में आयकरदाताओं को भी राहत मिल सकती है। वहीं, आज स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। 12 लाख तक के टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस में भी बदलाव संभव है। बजट में एनपीएस को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।
बजट पर 20-20 घंटे चर्चा की संभावना
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर 20-20 घंटे चर्चा की संभावना है। वहीं, निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों पर अलग-अलग बहस की उम्मीद है। आज का बजट भारत की रूपरेखा भी तैयार करेगा। इस बजट में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के प्रदर्शन की झलक भी देखने को मिलेगी।
कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी
केंद्रीय कैबिनेट ने 2024-25 के बजट को मंजूरी दे दी। थोड़ी देर में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी।
अखिलेश यादव ने कहा- बजट से कोई उम्मीद नहीं
सपा सांसद अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कहा है कि उन्हें इससे कोई उम्मीद नहीं है। पिछले 10 सालों में बजट से कोई उम्मीद नहीं थी और इस बार भी कोई उम्मीद नहीं है।
बजट से पहले हरे निशान पर खुला बाजार
सुबह 9:36 बजे सेंसेक्स 28.52 (0.03%) अंकों की बढ़त के साथ 80,555.17 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 17.41 (0.07%) अंकों की बढ़त के साथ 24,526.65 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त दिखी जबकि निफ्टी 22550 के पार चला गया लेकिन ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद भवन पहुंचे
पीएम मोदी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद पहुंचे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे
#WATCH | PM Modi in Parliament, ahead of the presentation of Union budget by Finance Minister Nirmala Sitharaman
(Video source: DD News) pic.twitter.com/T0RD4hBO2z
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही हैं। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब संसद भवन पहुंच चुके हैं।
राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को मिठाई खिलाई
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Smt Nirmala Sitharaman along with Minister of State for Finance Shri Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget. The… pic.twitter.com/y386kgOyUG
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 23, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिठाई खिलाई। साथ ही बजट के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
बजट से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय बजट को मंजूरी देने के लिए संसद में बैठक की।
अमित शाह भी संसद पहुंचे
#WATCH | Union Home Minsiter Amit Shah arrives in Parliament.
Finance Minister Nirmala Sitharaman to present the Union Budget today in Lok Sabha. pic.twitter.com/TVOMpLu83z
— ANI (@ANI) July 23, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद पहुंच गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी।
जम्मू-कश्मीर के बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची
जम्मू-कश्मीर के बजट की कॉपी भी संसद पहुंची। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) की अनुमानित प्राप्तियां और व्यय (2024-25) पेश करेंगी।