BMW M4 CS: लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस, जानें कीमत और खासियत

बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस, BMW M4 CS, बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस, एक्स-शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइज़र, BMW कंडीशन बेस्ड सर्विस, BMW M4 CS, BMW M4 CS, BMW M4 CS, Ex-Showroom, Electronic Vehicle Immobiliser, BMW Condition Based Service,

BMW M4 CS: भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एम 4 सीएस लॉन्च कर दी गई है। इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 1.89 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसे और तेज बनाने के लिए इसमें कई मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। यह भारत में लॉन्च होने वाली BMW की पहली CS मॉडल है। यह कार देश में पूरी तरह से निर्मित (CBU) मॉडल के रूप में उपलब्ध होगी और इसे BMW डीलरशिप नेटवर्क पर बुक किया जा सकता है।

इंजन

बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस में पुरानी M4 जैसा ही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 550 hp की पावर और और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।

फीचर्स

इस गाड़ी में 14.9 इंच का टचस्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो BMW के ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 पर काम करता है। इसमें कार्बन बकेट सीट, एम सीट बेल्ट, एम4 सीएस डोर सिल्स, 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), BMW कंडीशन बेस्ड सर्विस (इंटेलिजेंस मेंटेनेंस सिस्टम), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइज़र, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग, चाइल्ड प्रूफ़ लॉक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर और डायनेमिक ब्रेकिंग लाइट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मोबिलिटी किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts