बेमेतरा जिले में बारुद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 10 से 12 लोग घायल, एक की मौत

ब्लास्ट बारुद फैक्ट्री Blast in gunpowder factory

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह धमाका पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ है और छह लोग घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित यूनिट में हुआ है। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया।

Blast in gunpowder factory: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बेमेतरा जिले में बारुद फैक्ट्री में जर्बरदस्त ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में दस से बारह लोगो के मारे जाने की खबर आ रही है।

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ हुआ है और आग लग गई है। फिलहाल एक मौत की पुष्टि हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आंकड़ा 10 से 12 की संख्या पर भी पहुंच सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारुदी फैक्ट्री में ब्लास्ट में कई लोगो के घायल होने और मलवे में दबे हो सकते है। यह घटना में बेरला ब्लॉक के बोरसी की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस वक्त धमाका हुआ वहां आसपास लोगो की भीड़ इकट्ठा थी। घटना में कई घायलो को रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। इसके अलावा आसपास के हॉस्पिटल में भी कई लोगो को भर्ती कराया गया है।

बारुद फैक्ट्री में धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम भी पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

बेमेतरा में फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद घायलों को डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने कहा, “कुल सात मरीज लाए गए थे। जिनमें से एक को मृत लाया गया, बाकी छह घायल हैं। इलाज चल रहा है, छह मरीजों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts