यूपी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, जानें पूरा मामला

यूपी पुलिस, बीजेपी विधायक, उत्तर प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी, नाराज विधायक, ज्ञान तिवारी, UP Police, BJP MLA, Uttar Pradesh, Bharatiya Janata Party, angry MLA, Gyan Tiwari,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यूपी में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की नाराजगी का दौर जारी है। इसी बीच यूपी के सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञान तिवारी शुक्रवार (13 सितंबर) को अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।

वहीं, पुलिस से नाराज विधायक को शांत कराने के लिए अधिकारी पहुंचे। रेउसा के अटल चौक पर धरने पर बैठे सेउता से बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा एसओ घनश्याम राम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक ने 12-13 सितंबर की देर रात दुकान से सामान लूटने के मामले में पीड़ित कुलदीप कुमार पांडेय पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया। और कहा कि सामान भी उठा ले गए हैं। वहीं, बरौली निवासी दुकान मालिक कुलदीप पांडेय ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी।

आगे बीजेपी विधायक का आरोप है कि खाद-बीज की दुकान से लाखों का माल लूट लिया गया। शब्बीर, इकरार, मंजू सिंह आदि पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हथियारबंद लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर सामान लूट लिया। विधायक ज्ञान तिवारी ने एसपी से रेउसा एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच विधायक ज्ञान तिवारी को मनाने के लिए इंस्पेक्टर बिसवां टीपी सिंह पहुंच गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts