लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा नेता और राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम कश्यप (BJP leader and former president of State Lalit Kala Academy, Sitaram Kashyap) की बहू ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता की बहू ने ससुर सहित पति और परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। लखनऊ में सोमवार को पत्नी ने अपने पति समेत ससुराल जनों के खिलाफ हजरतगंज थाने (Hazratganj Police Station) में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिलाओं को फिल्म में काम दिलाने के बहाने बनाता है अश्लील वीडियो
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति आशीष कश्यप (Ashish Kashyap) महिलाओं को फिल्म में काम दिलाने के बहाने उनके अश्लील वीडियो बनाता है और फिर ब्लैकमेल कर उनका शोषण करता है। विरोध करने पर दहेज की मांग करने लगता है और जान से मारने की धमकी देता है। उसके इस कृत्य में ससुराल के लोग भी उसका बराबर साथ देते हैं। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पत्नी ने यह भी लगाया आरोप…
मूलरूप से महोबा की रहने वाली पीड़िता की शादी 2010 में लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले आशीष कश्यप (Ashish Kashyap) से हुई थी। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल जन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। पत्नी ने बताया कि पति आशीष कश्यप (Ashish Kashyap) खुद को फिल्म डायरेक्टर बताता है। उसका लखनऊ, दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों में गिरोह चलता है। पत्नी का कहना है कि वह लड़कियों को फिल्म में काम दिलाने के बहाने उनके अश्लील वीडियो (Pornographic Video) बनाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर शोषण भी करता है। पत्नी ने आरोपी के कंप्यूटर में ऐसे दर्जनों वीडियो भी सेव होने की बात कही है। हजरतगंज पुलिस (Hazratganj Police) केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
परिजनों ने मुंह बंद रखने की बात कही
पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पति न्यूड वीडियो शूट (Pornographic Video) करता है। इस बात की जानकारी अपने ससुर और राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम कश्यप (Former President of State Lalit Kala Academy, Sitaram Kashyap)को भी दी। इस पर ससुर ने पति से कुछ नहीं कहा उल्टा मुझे ही मुंह बंद रखने की बात कही। यह बात जब पति को पता चली तो उसने भी मुझसे मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि पति ने पत्नी के भाइयों को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। पत्नी कहती है कि अक्सर पति काम के बहाने लंबे समय तक घर से गायब रहता है लेकिन जब उससे कुछ पूछो तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है।
पहले भी दर्ज हुआ है केस
पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आशीष पर अलीगंज में इसी साल के जून में एक लड़की ने केस दर्ज कराया है। लड़की ने आरोप लगाया था कि आशीष ने काम दिलाने के बहाने उसके अश्लील वीडियो (Pornographic Video) बनाए और फिर ब्लैक मेल का उसका शोषण किया है। इस मामले की जांच भी चल रही है।