बिहार जातिगत आरक्षण: नीतीश कुमार की सरकार को ‘सुप्रीम’ झटका, बढ़े हुए आरक्षण पर रहेगी रोक

बिहार जातिगत आरक्षण, नीतीश कुमार, सरकार, सुप्रीम, झटका, आरक्षण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुप्रीम कोर्ट, पटना हाईकोर्ट, Bihar caste reservation, Nitish Kumar, government, Supreme, shock, reservation, Chief Minister Nitish Kumar, Supreme Court, Patna High Court,

बिहार जातिगत आरक्षण: आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के उस फैसले को पलटने से इनकार कर दिया, जिसमें जातिगत आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 फीसदी करने के बिहार सरकार के फैसले पर रोक लगाई गई थी।

इसके खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सोमवार (29 जुलाई) को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए राजी हो गया है, लेकिन उसके लिए भी राज्य सरकार को सितंबर की तारीख दी गई है। इसे राज्य सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो इसे गेम चेंजर मानते हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस फैसले को लागू करने की तैयारी कर रही थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts