बिग बॉस ओटीटी सीजन 3: बिग बॉस ओटीटी हिंदी के तीसरे सीजन की चर्चा कई दिनों से हो रही थी। आख़िरकार ये सीज़न आज से शुरू हो रहा है। पढ़ें आप बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन कहां और कब देख सकते हैं।
मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर स्क्रीन पर जिस जोश और ऊर्जा से भरे नजर आते हैं, वह युवा अभिनेताओं को शर्मसार कर देता है। एक के बाद एक फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले सदाबहार अनिल कपूर अब ‘बिग बॉस’ बनकर दर्शकों के सामने आएंगे। वह आगामी ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ की मेजबानी करेंगे। बिग बॉस के रूप में अनिल कपूर की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
फैंस नए ‘बॉस’ को लेकर उत्सुक
फैंस नए ‘बॉस’ को लेकर उत्सुक हैं। कुछ दिन पहले अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘सुना है।।। बिग बॉस ओटीटी 3 का होस्ट बड़ा गुड लुकिंग है’।।। अब यह कन्फर्म हो गया है कि यह गुड लुकिंग डायरेक्टर अनिल कपूर ही हैं। अब वे इस जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं ये जल्द ही समझ आ जाएगा
कब शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन?
बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। आज यानी शुक्रवार को इस सीजन का पहला एपिसोड दर्शक रात 9 बजे देख सकेंगे।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 कहां देखें?
अगर दर्शक बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन देखना चाहते हैं तो उन्हें जियो ऐप डाउनलोड करना होगा और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और दर्शक इसे देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें प्रति माह 29 रुपये खर्च करने होंगे।
युवाओं के लिए खास सलाह
अनिल कपूर की पहचान एक सदाबहार अभिनेता के तौर पर होती है। उम्र बढ़ने के बावजूद अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए उनकी सराहना की जाती है। अगर वे बॉलीवुड में लंबा करियर बनाना चाहते हैं तो उनकी सलाह है कि युवा कलाकारों को मोटी सैलरी की अटकलें छोड़ देनी चाहिए और इसी पर अड़े नहीं रहना चाहिए, बल्कि इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अच्छे रोल कैसे मिले और काम कैसे मिले। ये सलाह देते हुए उन्होंने लेक सोनम और रेहा कपूर से कहा; साथ ही मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने साहस के दम पर काम मिलने पर बेटे हर्षवर्द्धन कपूर की भी तीनों ने सराहना की है। अनिल हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ में नजर आए थे।