बिग बॉस ओटीटी 3: सना मकबूल ने कृतिका के सामने अरमान को कहा बैल

मुंबई, 'बिग बॉस ओटीटी-3', सना मकबूल, बैल, कृतिका मलिक, टास्क, Bigg Boss OTT 3, Mumbai, 'Bigg Boss OTT-3', Sana Maqbool, Bull, Kritika Malik, Task, Bigg Boss OTT 3,

मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में सना मकबूल और अरमान मलिक के रिश्ते समय के साथ बदल रहे हैं। पहले सना ने कहा कि वह घर के बाहर भी अरमान से दोस्ती रखना चाहती हैं। वहीं, अब उन्होंने अरमान को बैल कह दिया है। जी हां! सना ने टास्क के दौरान कृतिका मलिक के सामने यह बात कही। इतना ही नहीं सना ने यह भी कहा कि उन्हें अरमान की जुबान सबसे कड़वी लगती है। पढ़िए सना ने और क्या कहा।

अरमान बेवजह लोगों से लड़ते हैं- सना

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था। इस टास्क के दौरान घरवालों को बताना था कि उन्हें किसकी जुबान सबसे कड़वी लगती है। इसमें सना ने अरमान का नाम लिया। सना ने कहा, ‘मुझे उसकी जुबान सबसे कड़वी लगती है क्योंकि वो बहुत मसालेदार बातें करता है और जो औरतों वाली हरकतें करता है उससे कई लोग आहत होते हैं और वो बेकार लोगों से लड़ने की कोशिश करता है लेकिन…’

कृतिका ने ताली बजाई

अरमान ने आगे कहा, ‘लेकिन तुम लड़ क्यों नहीं सकते?’ सना ने कहा, ‘लड़ने की बात नहीं है, अब तुम बैल हो तो हम भी तुम्हें दिखाते हैं कि आओ और लड़ो, तो मुझे तुम्हारी जुबान सबसे कड़वी लगती है।’ सना की बातें सुनकर अरमान तो कुछ नहीं बोले, लेकिन कृतिका का चेहरा उतर गया। इसके बाद जब दीपक चौरसिया ने सना मकबूल की जुबान को कड़वी कहा तो कृतिका जोर-जोर से ताली बजाने लगीं। यहां देखें वीडियो।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts