मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में सना मकबूल और अरमान मलिक के रिश्ते समय के साथ बदल रहे हैं। पहले सना ने कहा कि वह घर के बाहर भी अरमान से दोस्ती रखना चाहती हैं। वहीं, अब उन्होंने अरमान को बैल कह दिया है। जी हां! सना ने टास्क के दौरान कृतिका मलिक के सामने यह बात कही। इतना ही नहीं सना ने यह भी कहा कि उन्हें अरमान की जुबान सबसे कड़वी लगती है। पढ़िए सना ने और क्या कहा।
#ArmaanMalik has developed crush on #SanaMakbul, he fell for her Nazakat & effortless Adah. That's why even after #SanaMakbul called him Gandi Machli, Janani, Saand, he couldn't react. #KritikaMalik is feeling insecure, dont worry Sana ain't interestedpic.twitter.com/uakWaPrZod
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) July 12, 2024
अरमान बेवजह लोगों से लड़ते हैं- सना
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था। इस टास्क के दौरान घरवालों को बताना था कि उन्हें किसकी जुबान सबसे कड़वी लगती है। इसमें सना ने अरमान का नाम लिया। सना ने कहा, ‘मुझे उसकी जुबान सबसे कड़वी लगती है क्योंकि वो बहुत मसालेदार बातें करता है और जो औरतों वाली हरकतें करता है उससे कई लोग आहत होते हैं और वो बेकार लोगों से लड़ने की कोशिश करता है लेकिन…’
कृतिका ने ताली बजाई
अरमान ने आगे कहा, ‘लेकिन तुम लड़ क्यों नहीं सकते?’ सना ने कहा, ‘लड़ने की बात नहीं है, अब तुम बैल हो तो हम भी तुम्हें दिखाते हैं कि आओ और लड़ो, तो मुझे तुम्हारी जुबान सबसे कड़वी लगती है।’ सना की बातें सुनकर अरमान तो कुछ नहीं बोले, लेकिन कृतिका का चेहरा उतर गया। इसके बाद जब दीपक चौरसिया ने सना मकबूल की जुबान को कड़वी कहा तो कृतिका जोर-जोर से ताली बजाने लगीं। यहां देखें वीडियो।