Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी-3 में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, लोगों ने कहा- इस बार पक्का…

Bigg Boss OTT 3 Eviction, बिग बॉस ओटीटी-3, डबल एविक्शन, बिग बॉस शो, 'बिग बॉस ओटीटी-3', लव कटारिया, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, अरमान मलिक, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल, Bigg Boss OTT 3 Eviction, Bigg Boss OTT-3, Double Eviction, Bigg Boss Show, 'Bigg Boss OTT-3', Luv Kataria, Kritika Malik, Sana Sultan, Armaan Malik, Naezy, Sai Ketan Rao, Sana Maqbool,

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले अब बस दो हफ्ते दूर है। ऐसे में बिग बॉस शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट ला रहे हैं. पहले उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया और टास्क के बाद घोषणा की कि इस हफ्ते लव कटारिया, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, अरमान मलिक, नैजी, साई केतन राव और सना मकबूल नॉमिनेट हैं। फिर उन्होंने नॉमिनेशन रद्द करते हुए शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख को नॉमिनेट किया। वहीं, अब कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाले हैं।

अदनान के लिए नहीं खुली वोटिंग लाइन

बिग बॉस ने अदनान को नॉमिनेट तो कर दिया है, लेकिन उनके लिए वोटिंग लाइन नहीं खोली है। क्यों? दरअसल, अदनान एक आउटसाइडर हैं और बिग बॉस के नियमों के मुताबिक, किसी आउटसाइडर को एलिमिनेट नहीं किया जा सकता, यही वजह है कि इस बार बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स नहीं खोली हैं। इस बीच बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ ने ट्वीट कर बताया है कि इस हफ्ते डबल इविक्शन होने वाले हैं। एक सदस्य मिड वीक में एलिमिनेट होने वाला है और एक सदस्य वीकेंड के वार में एलिमिनेट होगा। अब ये कैसे होगा? ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

जनता के मुताबिक घर से कौन हो सकता है बाहर?

डबल इविक्शन की खबर सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस ने सना सुल्तान को बचाने के लिए ये सारा खेल खेला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘साई केतन और दीपक चौरसिया एलिमिनेट हो सकते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बिग बॉस क्या कर रहे हैं? अदनान नॉमिनेट हैं, लेकिन वो एलिमिनेट नहीं होंगे क्योंकि वो आउटसाइडर हैं, तो फिर डबल इविक्शन कैसे होगा?’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘अरमान को बाहर निकालो।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘इस बार कृतिका और दीपक जरूर बाहर होंगे।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts